बस्ती, जून 25 -- सल्टौआ। विकास खंड सल्टौआ के ग्राम पंचायत कोढ़ियापुर के राजस्व गांव बढ़या दीगर गांव के समीप बनी पुलिया टूट जाने से स्थानीय लोगों सहित कई गांवों के लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। इस पुलिया के टूटने से हजारों से अधिक लोगों को घूमकर आना-जाना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रजनीश चौधरी सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित अन्य आलाधिकारिंयों को शिकायती-पत्र भेजकर टूटी पुलिया को निर्माण कराने के लिए मांग की है। जानकारी के अनुसार जिनवा नरायनपुर चौराहे से पिपरा जप्ती गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बर्ष 2022 में 6.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि करीब डेढ़ माह पहले बढ़या दीगर गांव के सामने बनी पुलिया टूट गई है। पुलिया टूटने से करीब दर्जनों गांव के ग्रामीण सहित राहगीर परेशान हैं।

ह...