कोटद्वार, जून 23 -- अधिवक्ता अरुण भट्ट ने सूर्यनगर से बालासौड़ को जोड़ने वाली ध्वस्त पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग की है। कहा कि ध्वस्तीकरण के बाद शासन प्रशासन की ओर से पुलिया की सुध नहीं ली गई। इस कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के वर्षाकाल में पनियाली गदेरे में जंगल से लकड़ी, झाड़ी व पत्थर बहकर पुलिया के नीचे फंस गए थे। इस कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया था। वहीं प्रशासन की ओर से नई पुलिया बनाने की बात कहकर पुरानी पुलिया को ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक भी पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया है। कहा कि इस संबध में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की ओर से नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारी व लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता को निर्देशित...