हाजीपुर, मार्च 8 -- वैशाली। थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप लालगंज जतकौली पथ पर बने पुलिया के नीचे से एक दो नाली बंदूक पुलिस ने बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने यहां एक बंदूक लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना डायल 112 पुलिस एवं वैशाली थाने को दिया। डायल 112 की पुलिस एवं वैशाली थाने की पुलिस दोनों मौके पर पहुंच बंदूक को बरामद किया। थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि बंदूक को जप्त कर वैशाली थाने पर लाया गया है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। बंदूक लाल कपड़े में लपेटा हुआ है। बंदूक मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गए। इस बात को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...