गंगापार, जनवरी 15 -- परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग पर पकरी सेवार गांव के सामने नहर पर स्थित पुलिया के दोनों ओर की रेलिंग कई वर्षो से टूटी है। पुलिया के दोनों ओर रेलिंग न होने से आए दिन घटनाएं होती रहती है। खटिकान बस्ती के पारसनाथ सोनकर, बच्चा सोनकर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की अनदेखी से ओड़वा नाले पर निर्मित पुलिया के दोनों ओर रेलिंग गायब हो चुकी हैं। दोनों पुलिया की रेलिंग न होने से किसी भी दिन घटना घटित हो सकती है। जयाराम का पुरा निवासी जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही है। यदि माह भर के भीतर पुलिया की रेलिंग नहीं बनाई गई तो इसकी शिकायत डीएम प्रयागराज से की जाएगी। बताया कि चार माह पहले एक बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से बचने के चक्कर में नहर में गिर गया था। आसपास के दु...