मिर्जापुर, जुलाई 15 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ड्रमंडगंज क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत के मझिला नाले पर बनी पुलिया का अप्रोच रोड बारिश में बह जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण मझिला नाले में आई तेज बाढ़ से पुलिया के एक छोर की सड़क टूटकर बह गई। बारिश के दिनों में ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को देखते हुए 15 वर्ष पूर्व ग्रामीणों की मांग पर पूर्व विधायक सूर्यभान द्वारा पुलिया का निर्माण करवाया गया था। बाढ़ में पुलिया का अप्रोच सड़क बहने से ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। ग्रामीण अर्पित सिंह,अभिनेष प्रताप सिंह,राजेंद्र पाल, गोकुला प्रसाद,बिन्द्रा शर्मा, मुन्नी लाल, बब्बू पाल, चिंतामणि आदि ने बताया कि चार दिन पूर्व मझिला नाले में आई तेज बाढ़ से पुलिया का...