पीलीभीत, सितम्बर 21 -- जहानाबाद। संवाददाता बरेली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पुलिस चौकी के सामने नहर की पुलिया और सड़क के बीच पड़ी दरार पर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में हुई बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बरेली हरिद्वार 30 अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। इसमें बालपुर के पास फ्लाईओवर में तथा सड़क के बीच दरार आने के कारण कुछ घंटे के लिए आवा गमन प्रभावित भी हुआ था। हांलाकि इस पर हिन्दुस्तान की खबर पर संज्ञान लेकर इसे सही करा दिया गया था। पर इसी मार्ग पर पुलिस चौकी ललौरीखेड़ा के सामने नहर की पुलिया और सड़क के बीच बरसात के कारण दरार आ गई है। इसकी लगातार अनदेखी की जा रही है। इससे लोगों में रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...