चम्पावत, नवम्बर 10 -- लोहाघाट। पुलहिंडोला में संगीतमय श्रीराम कथा जारी है। सोमवार को आचार्य मोहित पांडेय, मोहन चंद्र और फणीन्द्र दास ने पूजा-अर्चना की। कथा वाचक व्यास नकुल पंत ने लोगों से रामचरितमानस से प्रेरणा लेने की अपील की। कथा सुनने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से ग्रामीण पहुंच रहे हैं। हर शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य आयोजक आन सिंह भंडारी और नीरज भंडारी सहयोग दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...