सहरसा, फरवरी 16 -- सिमरी बख्तियारपुर। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की बरसी पर शुक्रवार की रात में सिमरी बख्तियारपुर में सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन के नेतृत्व मेंकैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन स्थित दुर्गा स्थान मंदिर से निकल कर विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए प्रखंड परिसर में समाप्त हो गया। जहां दो मिनट तक मौन धारण कर वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...