साहिबगंज, फरवरी 14 -- साहिबगंज। स्काउट-गाइड के सिदो कान्हू ओपन ग्रुप ने 14 फरवरी को ब्लैक डे मनाया गया। मौके पर स्थानीय स्काउट डेन में पुलवामा के शहीदों को याद कर नमन किया गया। मौके पर मौजूद स्काउट व गाइड की ओर से शहीदों की याद में चित्र पर माल्यार्पण कर कैंडिल जला गया। इसके बाद सभी ने दो मिनट का मौन रखा। कहा कि देश की रक्षा में जान न्योछावर करने वालों की तरह सभी को अपनी जान से ज्यादा देश की रक्षा की फिक्र हो तो फिर कोई दुश्मन अपने देश की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। कार्यक्रम का आयोजन स्काउट लीडर विनय कुमार की देखरेख में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...