हरिद्वार, मई 30 -- अंकिता हत्याकांड के मुख्य दोषी पुलकित आर्य को सजा के दौरान शुक्रवार को ज्वालापुर में उसके घर पर सन्नाटा पसरा रहा, घर के नीचे दुकान भी बंद रही। पुलकित आर्य के संस्थान स्वदेशी आयुर्वेद की दुकान को बंद किया गया था। एबीवीपी से लंबे समय तक जुड़ा रहा रहे पुलकित आर्य शहर की छात्र राजनीति में सक्रिय रहा। छात्र राजनीति के दौरान शहर में आए दिन मारपीट की घटनाओं में उसका नाम उछलता रहा। कभी विवाद में उसकी पिटाई होती रही तो कभी दूसरे छात्र गुट की पिटाई की। चौपहिया वाहन दौड़ाने के आरोप में भी उस पर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...