अररिया, मई 16 -- अररिया,निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सीमांचल जोन का मैच सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित श्यामल सिन्हा मेंस अंडर16 वन डे ट्राफी गुरुवार को अररिया व पूर्णिया के बीच खेला गया। पूर्णिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्णिया की टीम ने 46.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 174 रन ही बनाई।पूर्णिया टीम के सालिक ने 62 रन और डेरेन ने 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अररिया के रौनक ने 3 विकेट, पार्थ दिव्यांशु और राकेश कुमार सिंह ने 2-2 विकेट, यक्षेंद्र, शहनवाज और विवेक ने 1-1 चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने 43.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 रन बना कर मैच को जीत गई। अररिया की ओर से बल्लेबाजी में प्रियांशु ने 54, राकेश कुमार सिंह ने 35, शदमान ने ...