उत्तरकाशी, सितम्बर 11 -- मोरी विकासखण्ड को जोड़ने वाला पुरोला मोरी मोटर मार्ग भद्रासू के पास गत तीन सप्ताह से भारी भूधंसाव से बन्द पड़ा मार्ग गुरुवार को यातायात के लिए सुचारू हो गया। मार्ग बन्द होने से मोरी विकास खण्ड के 125 गांवों का जनपद और तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया था। साथ ही मार्ग बन्द होने से हिमाचल प्रदेश की आवाजाही भी प्रभावित हो गई थी। मोटर मार्ग खुलने से मोरी के विकास खण्ड के ग्रामीणों सहित हिमाचल प्रदेश के लोगों ने राहत की सांस ली। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सिंह रावत ने बताया कि मोटर मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू रूप से खोल दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...