उत्तरकाशी, नवम्बर 30 -- राजकीय शिक्षक संघ के जनपदीय द्विवार्षिक अधिवेशन, उत्तरकाशी के दौरान पुरोला ब्लॉक की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव आज सद्भावपूर्ण और गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में जिले के सभी ब्लॉकों के वरिष्ठ एवं नवाचारी शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर संगठन की एकजुटता और सक्रियता को प्रदर्शित किया। चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रही और सर्वसम्मति से दो प्रमुख पदों पर निर्विरोध चयन किया गया पुरोला ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रमेश चौहान व ब्लॉक महामंत्री पद पर नितिन रावत चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित शिक्षकों, वरिष्ठ सदस्यों और निरीक्षकों ने हार्दिक बधाई दी। वक्ताओं ने भरोसा जताया कि नई टीम शिक्षकों की समस्याओं के समाधान, अधिकारों की रक्षा और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाएग...