उत्तरकाशी, सितम्बर 12 -- पुरोला में शुक्रवार को भाजपा मंडल पुरोला की कार्यशाला "सेवा पखवाड़ा" आयोजित हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पवार ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जयचंद रावत उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी कड़ी में पुरोला मंडल की ओर से कार्यशाला आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक शिशपाल रावत तथा सहसंयोजक के रूप में मंडल उपाध्यक्ष जयवीर लाल और मंडल कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...