उत्तरकाशी, जून 14 -- नगर पालिका पुरोला के वार्ड एक दो व तीन सहित कई वार्डों में एक सप्ताह से लगातार पेयजल आपूर्ति ठप है। लोगों को देर रात तक प्राकृतिक स्रोतों, हैंडपंप व नगर पालिका के टैंकरों पर पानी भरने को कतारों में लगना पड़ रहा है। बीते दो माह से बार-बार बाधित हो रही नगर की पेयजल आपूर्ति से लोगों में जल संस्थान को लेकर भारी आक्रोश हैं। हालात इस कदर है कि नगर पालिका क्षेत्र में पानी की आठ किमी दशकों पुरानी लाइन खस्ताहाल स्थिति में होने से मैराणा व नैणुका तोक में जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। बीते दो माह से पुरोला से कुफारा-ढ़काड़ा सड़क के चौड़ीकरण, डामरीकरण व मरम्मत कार्य होने से पानी की लाइन जेसीबी से बार-बार टूटने से पानी की सप्लाई बंद हो रही है। हालांकि, जल संस्थान पेयजल लाइन टूटने के बाद लगातार वैल्डिं...