उत्तरकाशी, अगस्त 14 -- पुरोला प्रमुख की दौड़ में भाजपा समर्थित प्रत्याशी निशिता शाह ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आँचल दौरियाल को 20 वोटों के बड़े अंतर से मात दी। कुल 22 मतों में निशिता शाह को 20 मत प्राप्त हुए, जबकि आँचल को सिर्फ 2 वोट मिले। निशिता शाह की इस जीत को क्षेत्र में भाजपा के बढ़ते प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व विधायक माल चंद की पुत्रवधू निशिता शाह की इस जीत से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद, समर्थकों ने विकास खंड पुरोला कार्यालय से उनके आवास धीवरा तक विजय जुलूस निकाला व बधाइयां दी। विजय जुलुश में ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ जश्न मनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए इस चुनाव में सभी 22 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद 3 बजे शुरू हुई मतग...