उत्तरकाशी, सितम्बर 16 -- मंगलवार को उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में डिकालगांव -ढुंकरा व पुरोला पोरा मोटर रोड सहित क्षेत्र में भारी बारिश व फसलों के नुकसान की शिकायतें दर्ज हुई। सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव रावत ने प्रशासन से सर्वे कराने व नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं नागझाला प्रधान महेंद्र कुमार ने ढिकालगाव डुंकरा मोटर मार्ग पर कार्य न होने पर नाराजगी जताई। तहसील दिवस में पूर्व प्रधान राजपाल पंवार ने रामा सिरांई की लाईफ लाइन कमल नदी पर पुरोला पोरा मोटर मार्ग पर जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में हों रही परेशानियों से अवगत कराते हुए जल्दी मोटर मार्ग पर कार्य करने की मांग की। वहीं नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नं 6 में आठ दिनों से पानी न आने की शिकायत दर्ज की जिस पर जेई द्वारा तत्काल पानी सूचारु करने...