उत्तरकाशी, फरवरी 19 -- काम के बराबर वेतन एवं राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताऔं और सहायिकाओं ने तहसील में धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा से आहत होकर बीएलओ के कार्य बहिष्कार समेत आंगनबाडी केन्द्रों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा के माध्यम से निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी भेजा।सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि संगठन व सरकार के साथ 2018 में हुए समझौते पर अभी तक अमल नहीं किया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे प्रदेश की आंगनबाड़ी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2018 में भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश स्तरीय रैली के दौरान सरकार व संगठन के बीच वार्ता में मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया पर आज तक उस प...