उत्तरकाशी, दिसम्बर 3 -- पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के दिशा निर्देशन में गत एक दिसम्बर से चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं सत्यापन अभियान के तहत पुरोला पुलिस ने नियम विरुद्ध वाहनों, ट्रिपल राइडिंग,बिना दस्तावेज़, ओवर स्पीड पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए 52 चालान किए। वहीं बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को भी सीज किया । थानाध्यक्ष दीपक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान अभी तक ट्रिपल राइडिंग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, अधूरे वाहन कागजात, बिना हेलमेट चलने वालों तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कुल 52 चालान किए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का प...