उत्तरकाशी, दिसम्बर 2 -- उत्तरकाशी शहर के रामलीला मैदान में आयोजित स्व. सविता कंसवाल व स्व. नौमी रावत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पुरोला एफसी ने नाकुरी एफसी को 1-0 से हराकर कर ट्रॉफी अपने नाम की। पुरोला की टीम ने लगातार तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। मंगलवार को रामलीला मैदान में टूर्नामेंट का फाइनल मैच नाकुरी एफसी व पुरोला के मध्य खेला गया। जिसमें पहले हाफ में पुरोला एफसी के सचिन ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाते हुए टूर्नामेंट के खिताब को 1-0 से कब्जाया। विजेता टीम को 25 हजार रू नक़द व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई, जबकि उप विजेता टीम को 15 हजार रू नक़द व ट्रॉफी प्रदान की गई। प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट अभिषेक बिष्ट, एमेर्जिंग प्लेयर शाश्वत बिष्ट, टॉप स्कोरर का सम्मान अंशुल को मिला। फाइनल मैच से पहले बालिका वर्ग का एक फुटबॉल मैच...