उत्तरकाशी, अक्टूबर 15 -- प्रखंड पुरोला के अंतर्गत आने वाले करड़ा व शिकारू गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को चराने ले गए बैल पर गुलदार ने हमला कर मार डाला। घटना से पूरे गांव में लोगों में अपने पशुओं को लेकर चिंता बनी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई कर मुआवजे की मांग की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह से करड़ा, शिकारू के धडोली, सल्ला व चालनी के आसपास गुलदार की आवाजाही लगातार देखी जा रही थी। मंगलवार को सांय जब दीवान सिंह का बैल घर की ओर आ रहा था ,तभी अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर उसे मार डाला। पीड़ित किसान दीवान सिंह भंडारी ने बताया कि धान की कटाई के बाद अब खेतों में हल चलाने का काम शुरू होना था, लेकिन बैल के मारे जाने से खेती का सारा काम ठप पड़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार दिन ढलते...