उत्तरकाशी, मई 14 -- पुरोला खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार सांय को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें अंडर 15 आयु वर्ग में पुरोला एफसी की टीम ने उत्तरकाशी को 4-0 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। खेल मैदान पुरेाला में आयोजित फुटबॉल मैच में विभिन्न आयु वर्गों के हुए फाइनल मुकाबले में अंडर 17 आयुवर्ग में भी पुरोला एफसी का दबदबा कायम रहा। उन्होंने उत्तरकाशी एफसी के साथ हुए कड़े मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जबकि ग्रास रूट स्तर का फाइनल मैच लोटस वैली और पुरोला एफसी के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत में लॉटस वैली ने पुरोला एफसी को 6-5 से शिकस्त दी। जबकि बालिका अंडर 15 वर्ग के फाइनल में सीपी 9 का मुका...