मधेपुरा, जुलाई 1 -- पुरैनी। वंशगोपाल पंचायत के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय भटौनी में मारपीट मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी ने बताया कि बीते दिनों गलत तरीके से विद्यालय सचिव का चयन कर लिया गया था। विभागीय निर्देशानुसार बीते 30 मई को सचिव पद को भंग कर नए सिरे से 28 जून को सचिव पद का चयन करने का पत्र जारी किया। शनिवार को शिक्षा समिति का गठन किया जा रहा था। इस दौरान गांव की ही कुछ लोगों ने शिक्षकों के साथ मारपीट। थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि आवेदन के अनुसार 11 लोगों पर केस किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...