पीलीभीत, अगस्त 8 -- डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग के क्षेत्रान्तर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि कार्य जो भी हो गुणवत्ता पूर्ण हों। डीएम ने नई सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण, सुदृढीकरण के निर्माण कार्यों के बारे में अपडेट लिया। लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता राजेश चौधरी ने बताया कि बिलगवां रोड के निर्माण कार्य को अनुकूल मौसम में कराया जाएगा। डीएम ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सेतुओं का विवरण और कार्यवाही की स्थिति की जानकारी ली। सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि देवहा नदी पर निर्माणाधीन सेतु पुरैना ललौर बीसलपुर का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मझोला में सेतु निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण का कार्य चल रहा है और धनाराघाट पुल के निर्माण के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर जो भी समस्या और बाधाएं...