सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में शुक्रवार को दिन में 11 बजे एक व्यक्ति के गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई। इससे करीब एक बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। पुरैना गांव निवासी राम प्रकाश ने बताया कि गांव‌ से सटे ही उसका ढाई बीघे का एक चक है। इसमें गन्ने की फसल है। इसमें अज्ञात कारणों से दिन में 11 बजे के करीब अचानक आग लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक करीब एक बीघा गन्ने की फसल जल कर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...