बेगुसराय, मई 6 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बरौनी खेलगांव में चल रहे खेलो इंडिया के दूसरे दिन के खेल में पुरूष वर्ग का पहला मैच ओडिसा और वेस्ट बंगाल की टीम के साथ खेला गया। मैच में ओडिसा ने जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में पहुंची। रोमांचक मुकाबले में ओडिसा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में एक गोल दाग कर बंगाल पर दबाव बना लिया। पहले हाफ में 36वें मिनट में किशन बेहेराने शानदार गोल कर बंगाल पर 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद बंगाल के खिलाड़ियों ने थोड़ा आक्रामक खेल का प्रदर्शन जरूर किया। लेकिन गोल दागने में कामयाब नहीं हुए। बंगाल की ओर से सुजॉय पॉल, समीर बाल्मिकी, तुषार घोष आदि द्वारा कई प्रयास किए गए। लेकिन ओडिसा के मजबूत डिफेंडर दीवार बनकर खड़े रहे। दूसरे हाफ में भी ओडिसा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई बार शानदार मूव बनाया। ल...