चतरा, नवम्बर 14 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया ।उक्त कार्यशाला में गिद्धौर,इटखोरी,मयूरहंड व पत्थलगड्ढा के एएनएम, सीएचओ,बीटीटी, एसटीटी व आशा दीदी को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कार्यशाला में एनसी जांच नियमित व निर्धारित समय पर करवाने, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने, सरकारी संस्थान में ही अधिक से अधिक प्रसव पर जोर देने, पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने पर चर्चा किया गया। जबकि प्रसव के पश्चात बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र भी निर्गत करने पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इटखोरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ने किया। जबकि संचालन बीटीएम मारूफ खान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...