आदित्यपुर, अगस्त 11 -- चांडिल, संवाददाता। आद्रा रेल मंडल के चांडिल स्टेशन के पास शनिवार तड़के मालगाड़ी दुर्घटना के 30 घंटे बाद पुरुलिया-चांडिल रेलखंड की अप लाइन चालू हो गयी। पटरियों को दुरुस्त करने के बाद रविवार सुबह 9.15 बजे सबसे पहले मालगाड़ी धीमी गति से गुजरी। उसके बाद 11.15 बजे जयपुर-टाटा एक्सप्रेस गुजरी। दोपहर दो बजे तक तीन मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस ट्रेन अपलाइन से गुजर चुकी थी। इधर, 37 घंटे बाद शाम चार बजे चांडिल-मुरी रेलखंड डाउन लाइन को भी चालू कर दिया गया। चांडिल-पुरुलिया रेलखंड की डाउन लाइन पर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है। चांडिल-पुरुलिया डाउन लाइन की मरम्मत को लगे 400 गैंगमैन : चांडिल-पुरुलिया रेलखंड की डाउन लाइन पर मरम्मत कार्य के लिए करीब 400 गैंगमैन व मजदूर तथा कर्मियों को लगाया गया है। नया स्लीपर व पटरी लगाने का काम जारी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.