सहरसा, मई 28 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पुरीख पंचायत के संथाली टोला सहित अन्य मोहल्ले में चिकन पॉक्स फैला रहा है पांव। पंचायत के संथाली टोला एवं महादलित टोला में बच्चों को हो रहे इस तरह की बीमारी से आमलोग परेशान हैं। बढ़ते प्रकोप को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं और इस संबंध में अपने स्तर से उपचार शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि बच्चों के शरीर में दाने जैसा फोड़ा निकल जाता है और उसके बाद बुखार और सर्दी खांसी होने लगती है। चिकन पॉक्स निकलने के बाद बच्चों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। परिवार सहित आसपास के लोगों में इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है छुआछूत के कारण इस बीमारी का प्रकोप कहीं और न बढ़ जाय। जदयू नेता रणजीत सिंह बबलू एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नेता कामेश्वर साह ने पंचायत में बढ़ते चिकन पॉक्स को देख पंचगछिया पीएचसी में इस बात की ...