लखनऊ, दिसम्बर 6 -- आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से गया, पुरी जगन्नाथ, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, वाराणसी, अयोध्या का पैकेज टूर लाया है। यात्रा के दौरान विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (उड़ीसा), कोलकाता, गंगासागर, बै|नाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, (अयोध्या) के दर्शन मुख्य आकर्षण हैं। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज टूर 05 फरवरी से 14 फरवरी तक है। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से संपर्क कर सकते हैं। आनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...