प्रयागराज, मई 25 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 2016 बैच के मेधावी छात्र रहे यथार्थ दीक्षित ने रविवार को कैंपस का भ्रमण किया। यथार्थ हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयनित हुए हैं। उन्होंने पत्नी डॉ. वर्तिका के साथ संस्थान का भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रो. राजीव श्रीवास्तव, विकास कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत किया। इस साल संस्थान के सात पुरा छात्रों का चयन आईएएस में हुआ है, इनमें से पांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...