हरिद्वार, मई 8 -- रंजिश के चलते कर्मचारी पर युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि कार्ड ब्लॉक करने के बाद आरोपी युवक कर्मचारी से नाराज थे। रानीपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करदी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक अलावलपुर थाना पथरी निवासी बिट्टू पुत्र हरपाल सिंह ने शिकायत कर बताया कि वह आईटीसी कंपनी में काम करता है। आरोप है कि कंपनी में प्रमोद पुत्र विजय कुमार भी काम करता था, लेकिन उसका कार्ड ब्लॉक कर दिया गया। तभी से प्रमोद, बिट्टू से रंजिश रखने लगा और उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...