रांची, मई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर देशप्रिय क्लब में रविवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें रवींद्रनाथ के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा के साथ क्लब के सदस्यों ने गीतों और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत उद्बबोधिनी संगीत से हुई। इसकी संगीत परिकल्पना व निर्देशन सुदेशना चौधरी ने किया। पुरानो सेई दिनेर कथा..., तोमार होलो शुरू..., आमार होलो सारा... जैसे गीतों ने संगीतप्रेमियों को भाव-विभोर कर दिया। वेदत्रयी, सुदीप्ता, मौसमी, नंदिता, छंदा, चैताली, अंजलि, रूमा, कृष्णा, पारोमिता मुखर्जी, अंजन, चंचल, अभिजीत, शिनांशु आदि कलाकारों अपने गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाष्य पाठ चंद्राणी मुखर्जी और ...