प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए बुधवार को एसडीएम सदर नैंसी सिंह ने प्रतिमा विसर्जन समिति के साथ कई स्थानों का निरीक्षण किया। लेकिन समुचित स्थान न मिल पाने के कारण प्रशासन और समिति के मध्य पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराने स्थान (सीवेज प्लांट के सामने) ही विसर्जन कार्य संपन्न कराने पर सहमति बनी। समिति के महामंत्री/संस्थापक पंकज कौशल एडवोकेट के मुताबिक प्रतिमाओं का विसर्जन दशहरा (2 अक्तूबर), एकादशी (3 अक्तूबर) और अंतिम विसर्जन पांच अक्तूबर को होगा। चार अक्तूबर (भरत मिलाप) को कोई विसर्जन नहीं होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी नैंसी सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत हुड्डा, अधिशाषी अधिकारी राकेश जायसवाल, नगर पालिका के अधिकारी तथा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय सिंह, प्रबंधक अर्पि...