मुरादाबाद, नवम्बर 1 -- एमआईटी हाइड पार्क प्रांगण में एमआईटी संस्थान के तीन वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 के उत्तीर्ण छात्रों का मिलन समारोह 'समागम 2025' का आयोजन किया गया। इस समारोह में एल्युमिनाई इंजीनियरिंग छात्रों ने विचारों, भावनाओं और पिछले वर्षों में किये गए अपने सफर को वर्तमान छात्रों और शिक्षकों से साझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन वाईपी गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी अतिथियों एवं पूर्व छात्रों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि एमआईटी के पूर्व छात्र व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता दिग्विजय पाठक रहे। उन्होंने संस्थान में बिताए पलों को याद किया। समागम समारोह में सत्...