अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। पुराने सरयू पुल से छलांग लगाने वाले युवक को जल पुलिस की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक शराब के नशे में बताया जा रहा है। उसे जल पुलिस ने नया घाट पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रामगोपाल पुत्र सोहन निवासी मोरवान का पुरवा थाना मोतीपुर जिला बहराईच ने सरयू नदी में छलांग लगा दिया। जिसके बाद जलपुलिस प्रभारी प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य कांस्टेबल नित्यानंद यादव, पंकज पाल, लालमणि तथा थाना नवाबगंज, जनपद गोंडा के हेड कांस्टेबल विपिन सिंह व राजकिशोर के साथ मौके पर पहुंचे। जलपुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...