गौरीगंज, नवम्बर 11 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के मवइया रहमतगढ़ निवासी राजेश पासी पुत्र मथुरा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की सुबह वह ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने जा रहा था। तभी गांव के ही प्रभूदयाल मौर्या, उनके पुत्र चंदन व दिलीप तथा प्रभूदयाल की पत्नी ने रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि जाति सूचक गालियां देते हुए आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...