अररिया, अक्टूबर 10 -- पलासी, (ए.सं.) पलासी क्षेत्र के डुमरिया टोला निवासी बीबी सिमिया ने पूर्व झगड़े को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही नौ लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में मो. सेहरो उद्दीन, बीबी आसमां, नेहा, रूही, नगमा आदि को आरोपी बनाया है। घटना बीते चार अक्टूबर के शाम की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण आपसी पंचायती होना बताया गया। दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा कि घटना तिथि की संध्या उक्त लोगों ने अपशब्द का प्रयोग करने लगा। बचाने आये स्वजनों के साथ भी मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...