हमीरपुर, नवम्बर 6 -- सरीला। थाना जरिया के छिबौली गांव में गुरुवार को अपने मामा के यहां आए युवक की पुराने विवाद को लेकर कुछ युवकों ने मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए। थाना मझगवा के कुल्हेंडा गांव का निवासी कृष्णकांत ने थाना जरिया पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि गुरुवार को वह छिबौली गांव निवासी अपने मामा के यहां आया था, जहां पुराने विवाद को लेकर छिबौली गांव निवासी दीपक तिवारी व दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं हैं। उसने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर दीपक तिवारी व दो अज्ञात युवकों के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...