प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एक पुराने विवाद में मारपीट के दौरान पालतू कुत्ते से कटवाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने युवक को कई जगह काटकर जख्मी कर दिया। कीडगंज थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। नई बस्ती पीलीकोठी निवासी धनंजय शर्मा की तहरीर के अनुसार, वह सोमवार को स्कूटी से घाट जा रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे रास्ते में निर्मल नगर निवासी उज्ज्वल सचदेवा ने उसे रोक लिया। आरोपी के साथ उसका जर्मन शेफर्ड नस्ल का पालतू कुत्ता भी था। आरोप है कि उज्ज्वल ने पूर्व के मुकदमे को लेकर गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। धनंजय ने जब विरोध किया, तो उज्ज्वल ने अपना कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने धनंजय के शरीर में कई जगह काटकर जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसकी ...