मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- कटरा, एक संवाददाता। यजुआर थाना क्षेत्र के नगवारा में सोमवार देर शाम पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें मो. मुबारक और उनके दोनों बेटों के माथे पर गंभीर चोट आई। आननफानन में आसपास के लोगों ने तीनों को इलाज के लिए कटरा पीएचसी लाए। यहां से तीनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। मामले में जख्मी मो. मुबारक कि पत्नी राहमती खातून ने थाना में आवेदन देकर सात लोगों पर घर में देर शाम घुसकर 10 हजार रुपये लूट लेने और मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...