देवघर, सितम्बर 12 -- जसीडीह। जसीडीह पुलिस ने पुराने वाहन चोरी कांड में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया। मामले में पीड़ित की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने ग्वालबदिया गांव निवासी दिनेश कुमार यादव को हिरासत में लिया था, जिसने पूछताछ में बाइक को चकाई में बेचने की बात कबूल की थी। पुलिस ने टूटी अवस्था में मोटरसाइकिल बरामद भी कर ली थी। आरोपी लगातार न्यायालय से फरार रहने के कारण उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...