शामली, दिसम्बर 24 -- थाना भवन पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर पुराने मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह के निर्देश पर जिले भर में वांछित और फरार वारंटी आरोपियों के खिलाफ विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में न्यायालय द्वारा पुराने मामले में थानाभवन अस्पताल कॉलोनी निवासी सूरजपाल पुत्र मांगेराम के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वारंटी सूरजपाल पुत्र मांगेराम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...