नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- संभल हिंसा मामले में जेल बंद जामा मस्जिद के सदर जफर अली को मंगलवार को एक पुराने मामले को लेकर कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल, सदर जफर अली पर जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर एएसआई के बिना अनुमति के रेलिंग लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मस्जिद कमेटी के द्वारा मस्जिद के मुख्य द्वार की सीढ़ियों पर रेलिंग लगाई गई थी। इस मामले में एएसआई ने वर्ष 2018 में मस्जिद कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में पुलिस ने मस्जिद कमेटी के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी थी। चार्जशीट में पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताते हुए मस्जिद कमेटी के लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने की बात कही थी। हिंसा मामले में गिरफ्तारी के बाद पुराने मामले की फाइल भी खुल गई। कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इसी मामले में आज मंगलवार को सदर ज...