बागेश्वर, जनवरी 29 -- असम राईफल्स पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित की गई। बनकोटी भवन सभागार में जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी ने बैठक की अध्यक्षता की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि पुराने पेंशनरों को पेंशन कम मिल रही है। जिसके समाधान के लिए पत्र लिखा गया है। लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह पूर्व सैनिकों के साथ भेदभाव है। कहा कि 14 फरवरी को देहरादून कूच करेंगे। वहां 15 फरवरी को असम राईफल्स के महानिदेशक जे. जनरल वीके लखेड़ा भी आ रहे हैं। उनसे समस्याओं के सामधान को लेकर मंथन किया जाएगा। जिसमें अधिकाधिक संख्या में पूर्व सैनिकों को वहां जाना है। कहा कि आगामी 24 मार्च को असम राईफल्स का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पुष्कर सिंह, गोपाल राम, गोविंद सिंह, मोहन सिंह, दीवान सिंह, भूपाल सिंह, प्रताप सिंह, नंदन सिंह, मोहन गिरी, चंदन...