हरिद्वार, मई 26 -- पुराने नोट और सिक्कों को बदलने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 9.5 लाख की ठगी कर दी। पीड़ित ने यह रकम उसने अपनी बेटी की शादी के लिए वर्षों की मेहनत और बैंक लोन लेकर जुटाई थी। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर के अर्जुन विहार निवासी नंदन सिंह नेगी ने इस बारे में पुलिस को तहरीर दी। बताया कि दया शंकर मिश्रा पुत्र जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, निवासी बीएसएनएल ऑफिस, बहराइच (उत्तर प्रदेश) ने उन्हें पुराने नोट और सिक्के बदलने का लालच दिया। बताया कि लालच में आकर उसने बेटी की शादी के लिए जमा 9.5 लाख रुपये दया शंकर मिश्रा को सौंप दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...