सहारनपुर, अप्रैल 28 -- तीतरों गांव रादौर निवासी किसान मांगेराम, बाबूराम, सुरेश पाल, मुकेश कुमार, सतवीर, काका, पवन सिंह, पाल्ला राम आदि ने 40 वर्ष पुराने नलकूप को फिर से चालू करने की मांग की है। किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी से भी मिल चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि नलकूप ना चालू होने के कारण उनके फसले सूख रही है बता दे कि गांव का ही एक पक्ष जिस जमीन पर नलकूप लगा है उसे अपनी बता रहा है और नलकूप के रिबोर करने के लिए आई टीम का विरोध किया था जिसके कारण टीम को वापस जाना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...