बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- राजगीर, निज संवाददाता। शहर के रहने वाले और पवेलियन जिंस कंपनी के संचालक ने आरडीएच उच्च विद्यालय में दो टन का एसी दान स्वरूप दिया है। स्कूल के शिक्षक शिशुपाल उपाध्याय ने कहा कि रामचंद्र रोहतगी के पुत्र मनोज कुमार और आकाश कुमार पूर्व में स्कूल में पढ़ते थे। इन्होंने तीन सालों तक स्कूल में पढ़ाई की। आज वे सफल व्यवसायी हैं। इन्होंने दिल्ली में अपना व्यवसाय खड़ा कर राजगीर का नाम रौशन किया है। दोनों भाइयों ने एसी दान दिया है। यह कार्यालय में लगाया जाएगा। दोनों भाइयों ने बताया कि इसी स्कूल से पढ़कर बेहतर मुकाम हासिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...