गुड़गांव, मार्च 19 -- गुरुग्राम। हरियाणा सरकार द्वारा सोमवार को जारी किए गए बजट में पुराने गुरुग्राम को दोबारा विकसित किए जाने की उम्मीद जगी है। इसमें सड़कों के ढांचों सहित सीवर लाइन, पानी की लाइन के भी ढांचे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार विकसित किए जाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री के तौर पर हरियाणा का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में पेश किया। बजट में सरकार ने पहली बार सभी बड़े शहरों के जो पुराने इलाके अव्यवस्थित तौर से बसे हुए हैं, उन्हें दोबारा विकसित करने की घोषणा की है। बड़े शहरों की सूची में गुरुग्राम में भी शामिल है। पुराने गुरुग्राम पूरी तरह से अव्यवस्थित तौर पर बसा हुआ है। बता दें कि पुराने गुरुग्राम में सड़कों पर अतिक्रमण के कारण बिल्कुल संकरी हो चुकी है। इस कारण यहां सड़कों पर हर ...