प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज, संवाददाता। शहर के कचहरी प्रधान डाकघर के बाहर लगे पुराने एटीएम को अक्तूबर में हटाकर वहां नया अत्याधुनिक एटीएम लगाया जाएगा। पिछले कई महीनों से कचहरी और प्रधान डाकघर के एटीएम खराब हैं। जनपद में केवल दो ही एटीएम हैं जिनके खराब होने से डाक खाताधारकों को कैश के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कचहरी डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक विभाग का जिस कंपनी से पहले अनुबंध था, उसने अब डाक विभाग के लिए काम करना बंद कर दिया है। अब लखनऊ की एक निजी कंपनी को टेंडर मिला है, जिससे उमीद है कि अक्तूबर में ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। साथ ही, सभी खाताधारकों को नए एटीएम कार्ड भी निर्गत किए जाएंगे ताकि लेन-देन की प्रक्रिया और सुगम हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...